Thursday, 3 October 2019

महात्माह गांधी के 150वीं जयं‍ती के अवसर पर ‘स्व्च्छकता ही सेवा’ पखवाड़ा

महात्‍मा गांधी के 150वीं जयं‍ती के अवसर पर भारत सरकार की पहल पर सारे देश में 16 सितम्‍बर 2019 से 02 अक्‍तूबर 2019 तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एमएसटीसी में भी स्‍वच्‍छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत इस वर्ष एकल प्‍लास्टिक उपयोग वर्जन पर विशेष जोर दिया गया। इसी कड़ी में एमएसटीसी के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के नेतृत्‍व में निदेशक(वाणिज्यिक), निदेशक(वित्‍त), मुख्‍य सतर्कता अधिकारी तथा अन्य कार्मिकों ने 01 अक्‍तूबर 2019 को स्‍वच्‍छता अभियान के तहत कार्यालय परिसर की सफाई का अभियान चलाया। कार्यालय के सभी तल पर दो कूड़ेदान रखे गए। प्लास्टिक कूड़े फेंकने के लिए अलग कूड़ेदान रखा गया है। प्लास्टिक कूड़े को अलग से प्लास्टिक मार्क कर निपटाया जा रहा है। 
एकल उपयोग प्लास्टिक के वर्जन का प्रचार करने के लिए अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक(वाणिज्यिक), निदेशक(वित्‍त), मुख्‍य सतर्कता अधिकारी तथा अन्य कार्मिकों ने एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को ना कहें के स्टीकर लेकर कार्यालय के परिसर से रास्ता तक चला।
एमएसटीसी के वेबसाइट पर एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को ना कहेंका लोगो अपलोड किया गया है।


एमएसटीसी के सभी कार्यालयों के सम्मुख दीवार पर एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को ना कहेंका लोगो लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment