Tuesday, 9 August 2016

पंजाब के लुधियाना में एमएसटीसी मेटल मंडी-एम 3 पर कार्यशाला

‘डिजिटल इंडिया’ पहल की प्रक्रिया में एक और कदम 


लुधियाना, 04 अगस्‍त, 2016 : श्री कमल कुमार अगरवाल, माननीय महासचिव, ऑल इंडिया इंडक्‍शन फर्नेस एसोसिएशन ने लुधियाना में इस्‍पात एवं स्‍पंज आयरन निर्माता बंधुओं के बीच 04 अगस्‍त, 2016 को एमएसटीसी मेटल मंडी पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्‍होंने लुधियाना में एक ऐसे आयोजन हेतु एमएसटीसी की सराहना की तथा एमएसटीसी द्वारा किए गए पहल को इस्‍पात और इस्‍पात से संबंधित वस्‍तुओं में व्‍यापार करने वाले राज्‍यों के विक्रेताओं और क्रेताओं हेतु एक उत्‍कृष्‍ट अवसर करार दिया। उन्‍होंने ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत ‘डिजिटल लुधियाना’ की महत्‍वाकांक्षी परियोजना के भविष्‍य में कार्यान्‍वयन हेतु एमएसटीसी को अपने समर्थन का आश्‍वासन दिया।

एमएसटीसी मेटल मंडी की कार्यशाला , ऑल इंडिया इंडक्‍शन फर्नेस एसासिएशन के अध्‍यक्ष श्री संदीप जैन, इंडक्‍शन फर्नेस ऑफ नार्थ इंडिया के अध्‍यक्ष श्री के के गर्ग, इंडक्‍शन फर्नेस ऑफ नार्थ इंडिया के महासचिव श्री देव गुप्‍ता, हैंड टूल एसोसिएशन, ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन, फोर्जिंग एसोसिएशन, स्‍टील री-रोलर्स एसोसिएशन, ट्रैक्‍टर पार्ट्स एसोसिएशन, यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स मैन्‍युफैक्‍चरर्स एसोसिएशन आदि के सदस्‍यों के साथ एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई।
ई-शॉपिंग मॉल पोर्टल की अनूठी अवधारणा प्रस्‍तुत की गई, जो लौह तथा गैर-लौह संबंधित थोक कच्‍चे माल, आधे-तैयार माल और तैयार माल के क्रय-विक्रय हेतु ऑनलाईन लेनदेन की शुरूआत हेतु एक पोर्टल है। यह पोर्टल विक्रेता और क्रेता दोनों के लिए लेनदेन करने हेतु सभी सुविधाएं एक ही स्‍थान पर उपलब्‍ध, खरीद के लिए एक सर्वोत्‍तम सूचित निर्णय लेकर ऑनलाईन भुगतान द्वारा एमएसटीसी के लॉजिस्टिक के साथ डिलीवरी हेतु वन स्टॉप शॉप का समाधान प्रदान करता है।

यह आयोजन गणमान्‍य व्‍यक्तियों तथा इस्‍पात संघों के सदस्‍यों द्वारा राष्‍ट्रीय गान के गायन के साथ दोपहर 12.00 बजे के आसपास आरंभ किया गया। इसके बाद आयोजन के मुख्‍य अतिथि श्री के के अगरवाल द्वारा दीप प्रज्‍जवलन द्वारा समारोह को आगे बढ़ाया गया, तत्‍पश्‍चात एमएसटीसी लिमिटेड के सीएमडी श्री बी बी सिंह ने सभी गणमान्‍य व्‍यक्तियों का स्‍वागत किया। अपने स्‍वागत भाषण में, उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि एमएसटीसी लि. के पास मजबूत ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म है तथा यह देश में एकमात्र सरकारी ई-कॉमर्स कंपनी है, जो जल्‍द ही स्‍टील से संबंधित वस्‍तुओं के लिए बी-टू-बी क्षेत्र में ई-मॉल का शुभारंभ करने जा रहा है। उन्‍होंने आगे कहा कि यह थोक सामग्री के क्रय और विक्रय के अनुभव हेतु एक अनोखा विचार है और यह विश्वसनीय, परेशानी मुक्‍त, प्रभावी लागत के साथ-साथ त्वरित गति से व्‍यापारिक लेनदेन प्रस्‍तुत करता है। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में धातु क्षेत्र के विभिन्‍न उत्‍पादों हेतु क्रेताओं की आवश्‍यकताओं को पूरा करने से उत्‍पाद की श्रेणी में बढ़ोत्‍तरी होगी।

इंटरैक्टिव सत्र में एसोसिएशन के सदस्‍यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जहां उनके द्वारा दिए गए सुझाव और फीडबैक को प्रस्‍तावित पोर्टल की प्रभावकारिता को बढ़ाने के लिए पोर्टल में एमएसटीसी द्वारा ध्‍यान रखा गया। ई-मॉल हेतु एमएसटीसी की अवधारणा एवं पहल के लिए सभी उपस्थित सदस्‍यों द्वारा अत्‍यधिक प्रशंसा एवं सराहना की गई। यह कार्यशाला पंजाब राज्‍य में अपने तरह का पहला कार्यक्रम था और इसे प्रतिभागियों हेतु एक सूचनात्‍मक आयोजन बनने में सफलता प्राप्‍त हुई। उन्‍होंने भी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए पोर्टल के उपयोग में दिलचस्पी दिखाई।

एमएसटीसी लिमिटेड,  भारत सरकार का उद्यम, इस्‍पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन अपने ई-कॉमर्स क्रियाकलापों हेतु पंजाब में पहले से ही परिचित और प्रसिद्ध नाम है। 

Workshop on MSTC Metal Mandi – M3
at Ludhiana, Punjab on 4th August, 2016

A step forward in the process of “DIGITAL INDIA” initiative.

Ludhiana, 04 August 2016: Shri Kamal Kumar Agarwal, Hony.Secretary General, All India Induction Furnace Association (AIIFA), inaugurated the workshop on MSTC Metal Mandi on 04 August, 2016 amidst the fraternity of steel & sponge iron manufacturers at Ludhiana. He appreciated MSTC for organizing such an event at Ludhiana and termed the initiative taken by MSTC as an excellent opportunity for the buyers and sellers of the state who deal in steel and steel related items. He also assured his support to MSTC in the future implementation of the ambitious project of “Digital Ludhiana” in the foot step of “Digital India” campaign.

The workshop of MSTC Metal Mandi was organized by MSTC Ltd. in association with Shri Sandip Jain, President, All India Induction Furnace Association (AIIFA), Shri K.K.Garg, President, Induction Furnace of North India, Shri Dev Gupta, General Secretary, Induction Furnace of North India, Members of Hand tool Manufacturers Association, Auto Parts Association, Forging Association, Steel Re-rollers Association, Tractor Parts Manufacturers Association, United Cycle Parts Manufacturers Association.

The unique concept of e-Shopping mall portal was introduced, for the online transaction for Sale-Purchase of Ferrous & Non-ferrous related bulk raw material, semi-finished goods and finished goods. The portal provides one stop shop for both seller and buyer for making most informed decision for the purchase by online payment and taking delivery with MSTC’s logistics, all at one place.

The event commenced around 12:00 noon with singing of National Anthem by the dignitaries and the members of Steel Associations followed by the Lightning of Lamp ceremony by Shri K.K.Agarwal, the chief guest of the event. Shri B. B. Singh, CMD, MSTC Ltd., welcomed all the dignitaries. In his welcome speech, he highlighted that MSTC Ltd. which has the robust e-Commerce platform and is the only e-Commerce Government Company in the country, is soon going to launch the e-Mall for B2B segment for metal related items.  He further added that it is an unique platform for selling and buying experience of bulk material and offers credible, hassle free, and time efficient business transaction along-with cost effectiveness. He stated that in future, the product range will be increased to cater to the needs of buyers for various products in metal sector.

The members of associations actively participated in the interactive session where suggestions and feedback made by them were taken for incorporation in the portal by MSTC to enhance the efficacy of the proposed portal. The concept and initiative taken by MSTC for e-mall was highly applauded and appreciated by all the members present. The workshop was first of its own kind in the state of Punjab and was a grand success being an informative event for the participants. They also evinced interest for utilizing the portal for augmenting their business.


MSTC Ltd., a Government of India Enterprise, under the administrative control of Ministry of Steel, is already known and renowned name in Punjab for its e-Commerce activities.